आईएचटीएम में कैंपस साक्षात्कार कार्यक्रम 21 दिसंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) 21 दिसंबर को कैंपस साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस कैंपस साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रतिष्ठित होटल द लीला, गुरूग्राम के अधिकारी विजिट करेंगे। प्रो. दहिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आईएचटीएम से पास आउट तथा वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
Girish Saini 


