बैंक व पंचायत विभाग योजनाओं के पंजीकरण के लिए प्रत्येक पंचायत में लगेंगे शिविरः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सेवा प्रभाग द्वारा 16 जून को जारी निर्देश की अनुपालना के लिए वित्तीय समावेशन अभियान एक जुलाई से 30 सितम्बर तक बैंकों एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक पंचायत में कैंप का आयोजन कर सभी पात्र ग्रामीणों के वित्तीय समावेशन के अंतर्गत चलाई जा रही सभी योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इनमें जन-धन खातों का खोलना व निष्क्रिय खातों को दोबारा चालू करना, प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा योजनाओं व अटल पेंशन योजना का पंजीकरण संबंधित सेवाएं मौके पर ही प्रदान की जाएगी।
अभियान के पहले चरण में 1 जुलाई को कलानौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुढाण व काहनौर में पीएनबी कलानौर व एसबीआई, 2 जुलाई को लाखनमाजरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत लाखनमाजरा व चांदी में एसबीआई व पीएनबी चिड़ी, 3 जुलाई को महम ब्लॉक की ग्राम पंचायत भैणी सुरजन व निंदाना खास के एसबीआई महम व एसबीआई निंदाना, 4 जुलाई को लाखनमाजरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैंसी व खरक जाटान के पीएनबी व यस बैंक लिमिटेड, 5 जुलाई को महम ब्लॉक के भराण जिन्दराण व मदीना गिन्धराण के पीएनबी व पीएनबी मदीना में कैंप का आयोजन किया जाएगा।