दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए लगेंगे शिविरः एडीसी नरेंद्र कुमार

25 से 31 अक्टूबर तक सभी गांवों व वार्डों में शिविर होंगे आयोजित।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए लगेंगे शिविरः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने के लिए 25 से 31 अक्टूबर तक जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में शिविर आयोजित किए जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का 25 सितंबर को शुभारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला की पात्र महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन मोबाइल ऐप में राशि का चयन नहीं किया गया, जिसके फलस्वरूप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई। इस स्थिति में लाभार्थियों की री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है। री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए ही 25 से 31 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किए जायेंगे।