गर्म वस्त्र व उपयोगी सामान दान करने के लिए हिंदू कॉलेज में मुहिम शुरु
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विभाग तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक सामाजिक कल्याण अभियान ‘नो वेस्ट टू बेस्ट यूज’ के तहत गर्म वस्त्र व उपयोगी सामान दान करने के लिए मुहिम शुरु की गई।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने उपस्थित जन से अपील करते हुए कहा कि गर्म वस्त्र या अनावश्यक सामान को कॉलेज परिसर में रखे डोनेशन बॉक्स में रख सकते हैं, जिससे ये जरूरतमंद तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म और संस्कृति में दान का एक विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि ये अभियान मानवता का प्रतीक होने के साथ-साथ समाज को एकजुट करने का तरीका है। इस दौरान डॉ चित्रा शर्मा, संदीप, डॉ प्रोमिला, डॉ रौनक, डॉ वंदना, डॉ प्रदीप, सुनील सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
