कमेंट्रेटर की आंखों में कैमरा फिट होना चाहिए: संपूर्ण सिंह बागड़ी

कमेंट्रेटर की आंखों में कैमरा फिट होना चाहिए: संपूर्ण सिंह बागड़ी
संपूर्ण सिंह बागड़ी।

-कमलेश भारतीय 
बढ़िया कमेंटेटर वह होता है जिसकी आंखों में कैमरा फिट होता है । इस कला में लिख कर कुछ नहीं हो सकता।  इसमें जो दिखाई देता है, उसी का बढ़िया वर्णन करना होता है । यह कहना है रोहतक आकाशवाणी केंद्र के वरिष्ठ उद्घोषक संपूर्ण सिंह बागड़ी का , जो सन् 2010 से लेकर सन् 2017 तक लगातार दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड का आंखों देखा हाल सुनाते रहे । उनकी आवाज़ ही पहचान है ।
मूल रूप से भिवानी के हालू मोहल्ले के निवासी संपूर्ण सिंह की ग्रेजुएशन वैश्य काॅलेज से हुई तो बीएड के एम काॅलेज ऑफ एजुकेशन से । इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से जनसंचार में डिग्री ।

 

-आकाशवाणी, रोहतक में कब से ?
-सन् 1991 से ।
-उद्घोषक बनने का कैसे विचार आया ?
-काॅलेज के समय एक थियेटर आर्टिस्ट था । न केवल नाटक बल्कि काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेता था ।
-कौन कौन से नाटक किये ?
-हमने मिल कर मेघदूत थियेटर ग्रुप बनाया था जो आज भी चल रहा है ।
-कौन कौन से नाटकों में भाग लिया ?
-सिंहासन खाली है , पोस्टर , सभ्य सांप , सखाराम बाइंडर और अनेक हरियाणवी स्किट्स में भी ।
-सबसे प्यारा पात्र?
-पोस्टर का नायक कल्लू । वह पात्र मेरे दिल के सबसे करीब रहा ।
-कौन कौन से नाटककार पसंद हैं ?
-विजय तेंदुलकर , स्वदेश दीपक का कोर्ट मार्शल और साहित्य मे प्रेमचंद व मंटो ।
-सबसे बड़ी उपलब्धि ?
- सन् 1995 से राष्ट्रीय स्तर पर कमेंट्रेटर चुना गया । विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की चार बार कमेंट्री । दो बार जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे और दो बार तब जब प्रतिभा पाटिल जी राष्ट्रपति थीं ।
-कोई बड़ा पुरस्कार ?
-लगातार आठ वर्ष गणतंत्र दिवस परेड का आंखों देखा हाल सुनाने का अवसर बहुत बड़े पुरस्कार से कम नहीं है । फिल्म सेंसर बोर्ड का तीन वर्ष सदस्य भी रहा ।
-हरियाणवी फ़िल्मों के बारे में क्या राय है आपकी ?
-हरियाणवी फ़िल्मों की संभावनाएं बहुत हैं लेकिन इनमें फिल्म बनाते समय भाई-भतीजावाद बहुत करते हैं जिससे लगता है कि कोई एक कुनबा ही फिल्म बना रहा है । इससे दूर होने की जरूरत है ।
-सबसे अच्छे कमेंटेटर या उद्घघोषक आपकी नज़र में? 
-नि:संदेह जसदेव सिंह और आज के लोगो में जैनेंद्र सिंह ।
-सबसे बड़ा गुण कमेंटेटर का क्या होना चाहिए ?
-आंखों में कैमरा फिट होना चाहिए । जो देखे उसका खूबसूरत शब्दों में वर्णन करे । बस ।
हमारी शुभकामनाएं संपूर्ण सिंह बागड़ी को ।