कुम्हार समाज के परिवारों को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज वितरित करेंगे पात्रता प्रमाण-पत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। ग्राम पंचायतों में कुम्हार समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण-पत्र वितरण करने के लिए जिला विकास भवन में 13 अगस्त को प्रात:10.00 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा पात्र परिवारों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।