मापदंड पूरा न करने वाली बसों को नहीं चलने दिया जाएगा: उपायुक्त अजय कुमार

स्कूल बसों की चेकिंग का कार्य लगातार जारी। 

मापदंड पूरा न करने वाली बसों को नहीं चलने दिया जाएगा: उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि निर्धारित मापदंड पूरा न करने वाली स्कूल बसों को सडक़ों पर चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों को सभी नियमों व शर्तों की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में लगातार स्कूल बसों की चेकिंग करने का अभियान जारी है। अलग-अलग उपमंडल में एसडीएम के नेतृत्व में टीम स्कूल बसों की जांच पड़ताल कर रही है। निर्धारित मापदंड पूरे न करने वाली बसों के चालान किए जा रहे हैं। बसों को इंपाउंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खराब वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार चलेगा। स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एक भी खराब वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा। जांच के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की चेक लिस्ट के सभी बिंदुओं को पूरा न करने वाली बसों का एसडीएम के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा चालान किया जा रहा है। जिला में आज 163 बसों की चेकिंग की गई, 3 बसों का चालान किया गया तथा 3 बसें इंपाउंड की गई।