जीजेयू खेल परिषद की 23वीं बैठक में 58 लाख रुपये का बजट पास

खिलाड़ियों का दैनिक व बैडिंग भत्ता 350 रूपये से बढ़ा कर 600 रूपये किया।

जीजेयू खेल परिषद की 23वीं बैठक में 58 लाख रुपये का बजट पास

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की अध्यक्षता में खेल परिषद की 23वीं बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  

बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर अनुमोदित किया गया, जिसमें इंटर कॉलेज, इंटर यूनिवर्सिटी भागीदारी तथा इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए 24 खेलों के आयोजन शामिल हैं। योग व कबड्डी खेलों के आयोजन को लेकर भारतीय विवि को आवेदन प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 58 लाख रुपये का बजट पास किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते तथा बैडिंग भत्ते को 350 रूपये से बढ़ा कर 600 रूपये किया गया है। इसमें 400 रूपये दैनिक भत्ता तथा 200 रूपये बैडिंग भत्ता शामिल है।

बैठक में कुलसचिव डा. विजय कुमार डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अनिल भानखड़, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, चीफ वार्डन ब्वायज प्रो. ओम प्रकाश, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, खेल अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल, खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा, सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा सहित अन्य मौजूद रहे।