बसपा प्रत्याशी लिया नामांकन वापस, किया दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन का ऐलान
रोहतक, गिरीश सैनी। बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर रोहतक लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजेश ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में राजेश ने कांग्रेस के मंच पर पहुंच कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में अपने समर्थन का ऐलान किया। उदयभान ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा उम्मीदवार के इस फैसले से निश्चित ही कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और बीजेपी बड़े अंतर से हारेगी।
इससे पहले बीएसपी उम्मीदवार ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने दलित व बाबासाहेब के संविधान विरोधी ताकतों से लड़ाई के लिए चुनावी मैदान में आने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता, वोटर, शुभचिंतकों, बुद्धिजीवी, समाजसेवियों खासतौर पर एससी और ओबीसी समाज ने उन्हें कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। आज बाबा साहेब का संविधान खतरे में है। अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो देश के संविधान को व आरक्षण को खत्म कर देगी। ऐसी स्थिति में बीजेपी को रोकने में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है। इसलिए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर दीपेंद्र हुड्डा को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है।
Girish Saini 

