कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी प्रोग्रामों की गुणवत्ता सुधार पर हुआ मंथन

कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी प्रोग्रामों की गुणवत्ता सुधार पर हुआ मंथन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में बीएड कॉलेजों तथा संबद्ध कॉलेजों द्वारा संचालित यूजी और पीजी प्रोग्रामों के निरीक्षण से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवि में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। सभी कॉलेजों और उनके शैक्षणिक कार्यक्रमों का नियमित और प्रभावी निरीक्षण इसे और मजबूत बनाया जाएगा।

इस दौरान विभिन्न कॉलेजों और उनके प्रोग्रामों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गयी। कुलपति ने कॉलेजों के निरीक्षण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि शिक्षा का स्तर उच्चतम मानक पर बना रहे।

डीन, सीडीसी प्रो. विनिता हुड्डा ने स्वागत संबोधन किया और बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में शामिल डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने इनपुट्स साझा किए।