अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव स्पंदन में बीपीएसएमवी की टीम ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही

अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव स्पंदन में बीपीएसएमवी की टीम ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की छात्राओं ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव स्पंदन में विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने सोमवार को विजेता छात्राओं व अन्य टीम सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि इन छात्राओं ने अपने बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं को और अधिक ढांचागत व्यवस्था तथा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कुलसचिव प्रो. नीलम मलिक ने भी सभी टीम सदस्यों की हौसला अफजाई की।

महिला विश्वविद्यालय की 45 छात्राओं के दल ने सोलो गीत, ग्रुप सांग, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, नृत्य, स्किट, मिमिक्री, माइम, वन एक्ट प्ले, हिंदी व अंग्रेजी कविता, पेंटिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी आदि में भाग लिया और 14 विधाओं में पुरस्कार जीते। बीपीएसएमवी की टीम ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डीन, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा, युवा एवं सांस्कृतिक मामलों की निदेशक डॉ सुषमा जोशी व विजेता छात्राएं मौजूद रही।