बीपीएसएमवीः जेंडर चैंपियनशिप के अंतर्गत अंतर विभागीय संचार आयोजित

छात्राओं ने किए जेंडर डिस्क्रिमिनेशन पर विचार साझा।

बीपीएसएमवीः जेंडर चैंपियनशिप के अंतर्गत अंतर विभागीय संचार आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के समाज कार्य विभाग द्वारा अर्थशास्त्र व इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से जेंडर चैंपियनशिप के अंतर्गत अंतर विभागीय संचार का आयोजन किया गया, जिसका विषय “घर के अंदर या बाहर निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी” रहा।  

 

महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास एवं निर्णय क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं।

 

कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में समाज कार्य विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजू पवार ने कहा कि महिलाओं को बाल विवाह,  शारीरिक एवं मानसिक हिंसा और संवेगात्मक प्रताड़ना जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका सामना करने के लिए हमें खुद को मजबूत बनाना होगा, ताकि कोई भी पुरुष किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार न कर सके। अर्थ शास्त्र विभाग से डॉ. सुदेश ने कहा कि सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही लड़कियां पढ़ लिखकर स्वयं को सशक्त बना सकती है।

 

इस दौरान छात्राओं ने वर्तमान समय में महिलाओं के साथ हो रहे लैंगिक भेदभाव पर अपने विचार साझा किए। छात्राओं ने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी परिवार के पुरुष सदस्यों पर निर्भरता, खुलकर अपने विचार व्यक्त न कर पाना, समाज के रूढ़िवादी नियमों के चलते निर्णय लेने में बाधाओं पर भी अपने विचार रखे। अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. अंजू, इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की अध्यक्षा डॉ. अर्चना, डॉ. दीपाली माथुर, डॉ. ज्ञान मेहरा, लूसी व सोहनलाल सहित समाज कार्य, अर्थशास्त्र व इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की छात्राएं इस दौरान मौजूद रही।