बीपीएस महिला विश्वविद्यालय ने घोषित किए ऑड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम

बीपीएस महिला विश्वविद्यालय ने घोषित किए ऑड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम
परीक्षा नियंत्रक डॉ सन्दीप दहिया।

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां द्वारा 23.11.2023 से 25.12.2023 तक आयोजित सभी यूजी, पीजी व पीएचडी परीक्षाओं के ऑड सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ सन्दीप दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक विभागों, क्षेत्रीय केंद्रों, घटक और संबद्ध महाविद्यालयों की 15000 से अधिक छात्राओं की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं संपन्न होने के 20 दिन के भीतर सभी यूजी, पीजी, पीएचडी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी परिणाम महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीपीएस महिला विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने लगातार दूसरी बार (मई 2023 सत्र व दिसंबर 2023 सत्र) सबसे कम समय में परीक्षा परिणाम घोषित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ सन्दीप दहिया ने परीक्षाओं के सफल आयोजन और त्वरित गति से परिणाम घोषित करवाने के लिए महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश, कुलसचिव प्रो नीलम मलिक, सभी विभागाध्यक्ष, घटक और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।