गणित विभाग में समस्या समाधान कौशल पर बूट कैम्प प्रारंभ

गणित विभाग में समस्या समाधान कौशल पर बूट कैम्प प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में तीन दिवसीय समस्या समाधान कौशल पर बूट कैंप प्रारंभ हुआ।

विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया ये 3- दिवसीय बूट कैंप 18 से 20 मार्च तक गणित विभाग और कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ मिल कर आयोजित किया जा रहा है। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैंप को कोड क्वोशंट प्रा. लि. द्वारा चलाया जायेगा।

प्रो. दलीप सिंह ने इस बूट कैंप के प्रारंभ में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि सीसीपीसी की निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने इस बूट कैंप में भाग ले रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस बूटकैम्प का आयोजन गणित विभाग की सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. एकता नरवाल और सीसीपीसी के उपनिदेशक  डॉ सुखविंदर देवड़ा ने किया। 

इस दौरान नेपाल के पोखरा विश्वविद्यालय से आए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यज्ञ रिमाल, सीसीपीसी की उपनिदेशिका डॉ. सविता राठी, कोड क्वोशंट प्रा. लि. से डॉ. सुरेंद्र सिंह, ट्रेनर्स आशीष व गौरव समेत गणित विभाग और कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।