विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत 12वीं कक्षा की छात्राओं को वितरित की पुस्तकें

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत 12वीं कक्षा की छात्राओं को वितरित की पुस्तकें

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में विद्यालय में 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय की छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई।

केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के माध्यम से संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं कक्षा की विज्ञान संकाय की छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी एवं गणित से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उनका भविष्य सुनिश्चित करने के लिए निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई। इस कार्यक्रम के तहत 12वीं कक्षा की प्रत्येक छात्रा को एक हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा सांघी गांव स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल एवं स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान संकाय की 12वी कक्षा की 50 छात्राओं का नामांकन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को उपरोक्त 4 विषयों की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।