पुस्तक विमोचन समारोह 1 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय में 1 सितंबर को पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
पुस्तकालय अध्यक्ष डा. सतीश कुमार मलिक ने बताया कि इस समारोह में डा. रमाकांता की पुस्तक हरितिमा, कमला राठी, डा. ज्योती राज व हीना मलिक की पुस्तक कोख से कलम तथा वंदना व हीना मलिक की पुस्तक वो जो हम में तुम में करार था का विमोचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से विवेकानंद पुस्तकालय के कांफ्रेंस कक्ष में प्रारंभ होगा।