प्रीत साहित्य सदन द्वारा पुस्तक विमोचन व काव्य गोष्ठी संपन्न
प्रीत साहित्य सदन द्वारा अपने मासिक कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति बजाज नूर की प्रथम काव्य कृति"भावों की ज्योति"अथवा डॉ. इरा दीप कौर की प्रथम कृति"बुरी औरत"का विमोचन किया गया जिस पर प्रपत्र पढ़ते हुए क्रमशः ममता जैन व सागर सियालकोटी ने अपने भावपूर्ण विचार प्रस्तुत किया जिसमें पुस्तक के गंभीर भावों व संवेदना से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु काशी विश्वविद्यालय के सहायक उप कुलपति डॉक्टर जगतार सिंह धीमान ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में देशभक्त विश्व विद्यालय के संकाय अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार सोनी उपस्थित हुए.
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10 कवियों ने भाग लिया.
मंच संचालन मनोज प्रीत द्वारा किया गया और उन्होंने बताया की यह वर्ष नव लेखन को प्रस्तुत करने का रहा है. अतः हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना है.
City Air News 

