दोआबा कॉलेज में बुक क्लब- ब्राऊसर स्थापित

 दोआबा कॉलेज में बुक क्लब- ब्राऊसर स्थापित

जालन्धर, 11 जुलाई, 2023: दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों में किताबों के प्रति रूची पैदा करने, समझने व स्टीकता से मुल्यांकन करने के गुण विकसित करने के लिए कॉलेज में बुक क्लब- द ब्राऊसर स्थापित किया गया है। डा. भंडारी ने कहा कि वर्तमाण दौर में सभी विद्यार्थी ज्यादातर समय मोबाइल व इंटरनेट पर बिताते हैं जोकि उनकी मानसिक व शारीरिक सेहत पर नाकारात्मक प्रभाव डालता है। इसका समाधान निकालने हेतु ही बुक क्लब का कॉलेज में गठन किया गया है ताकि विद्यार्थियों की ऊर्जा सही दिशा में लगाई जा सके। इस मौके पर डा. नमरता निस्तांदरा- संयोजक बुक क्लब के दिशा निद्रेश में कालेज की लाईब्रेरी में प्रसिद्ध कहानीकार ओ हेनरी की कहानी- द लास्ट लीफ पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कहानी के थीम, सिंबलस व सृजनता पर अपने विचार पेश किए। इस मौके पर डा. जगजीत सिंह लाईब्रेरिएन, लाईब्रेरी का स्टाफ, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।  दोआबा कॉलेज की लाईब्रेरी में बुक क्लब ब्राऊसर की स्थापना के मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी उपस्थिति को संबोधित करते हुए।