ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय शीला बाइपास स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 18वें पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने किया। इस दौरान पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, डॉ. एस.पी. चुघ, सेवा केंद्र प्रभारी बीके रक्षा, बीके वंदना व बीके वासुदेव मौजूद रहे।

 

सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने आयोजन की सराहना करते हुए रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया। डॉ. एस.के. सिंघल ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद कीमती जीवन बचाने में काम आती है।