एनएसएस विशेष शिविर के तहत रक्तदान शिविर आयोजित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की चारों एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन माड़ौदी जाटान गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों, विद्यालय के अध्यापकों तथा ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बतौर मुख्य अतिथि, मदवि के पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जगबीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी ने शिरकत की। गांव के सरपंच बिजेंद्र, विद्यालय प्रधानाचार्या प्रोमिला सहित सभी अध्यापक भी मौजूद रहे। इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता रानी, डॉ. जितेंद्र राठी और डॉ. गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। /5/3
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
