जिला विकास भवन परिसर में रक्तदान शिविर 25 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि 25 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के तहत स्थानीय जिला विकास भवन परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शिविर से प्राप्त होने वाले रक्त को पीजीआई ब्लड बैंक की टीम को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में फर्स्ट एड की ट्रेनिंग करने वाले युवाओं सहित आईटीआई एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी रक्तदान करेंगे।
Girish Saini 


