जीजेयू में रक्तदान शिविर 12 नवंबर को
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा 12 नवंबर को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई करेंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि रक्तदान एक महादान है। किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय सहयोग होता है । उन्होंने वाईआरसी इकाई की सराहना करते हुए शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
वाईआरसी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ महावीर प्रसाद ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे शिक्षण खंड-7 में होगा। 18 साल से अधिक आयु के स्वस्थ विद्यार्थी, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स, स्पोर्ट्स पर्सन, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ रक्तदान कर सकते हैं। इस शिविर के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम को नियुक्त किया गया है। युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए वाईआरसी स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान का महत्व विषय पर पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Girish Saini 


