एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाता हैः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाता हैः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जारी सेवा पखवाड़े के तहत गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जीयू के विद्यार्थियों, वाईआरसी व एनएसएस स्वयंसेवकों, शिक्षकों, कर्मचारियों  ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यूथ रेड क्रॉस द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन कुलपति एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार तथा बतौर विशिष्ठ अतिथि, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने किया।

रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने बताया कि जीयू द्वारा नियमित रूप से मानव सेवा के लिए निःशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाता है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने कहा कि हमें नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर यूथ रेडक्रॉस समन्वयक डॉ. नीलम वशिष्ठ, डॉ. अंशिता, डॉ. अशोक खन्ना सहित प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।