जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए
रोहतक, गिरीश सैनी। बढ़ती शीत लहर के चलते समाजसेवी राजेश जैन ने स्थानीय पुराना आईटीआई मैदान में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, राजीव जैन, सन्नी निझावन, पिंकी, शीतल भी मौजूद रहे। राजेश जैन ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि हमें कुछ समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्थल बोहर सहित शहर के अन्य स्थानों पर भी जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे।
Girish Saini 

