भाजपा पंजाब की बिगाड़ी कानून-व्यवस्था के खिलाफ चलाएगी व्यापक अभियान: अश्वनी शर्मा

कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि चल रही है घोटालों व माफिया की सरकार

भाजपा पंजाब की बिगाड़ी कानून-व्यवस्था के खिलाफ चलाएगी व्यापक अभियान: अश्वनी शर्मा

लुधियाना: कांग्रेस सरकार के शासन में पंजाब की बिगड़ी कानून-व्यवस्था, गैंगस्टरों द्वारा पुलिस की नाक के नीचे दिन-दिहाड़े गोली-बारी व हत्याएं, दलित किशोरियों के सामूहिक बलात्कार व अन्य अत्याचार के घटनाओं, प्रदेश में सरकार को आँखें दिखा कर चल रहे माफिया राज तथा पुलिस की मौजूदगी में विधायक के साथ हुई मारपीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी, पंजाब द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में सारा दिन बैठकों का दौर जारी रहाI इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रिय सचिव व प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता इकबाल सिंह लालपुरा, व संगठन महामंत्री दिनेश कुमार भी उपस्थित थेI

अश्वनी शर्मा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध उग्र रूप अख्तियार करते हुए सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों तथा प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कीI तत्पश्चात प्रदेश कोर ग्रुप तथा पार्टी की तरफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठकों का दौर चलता रहाI

प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता आने वाले दिनों में कैप्टन सरकार द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बदतर बनाने तथा पंजाब में दोबारा लॉ एंड ऑर्डर बहाल करवाने व कैप्टन के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को जागरूक करने के लिए एक बहुत बड़ा व व्यापक अभियान चलाया जाएगाI

जीवन गप्ता ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में पंजाब के किसानों की कर्जमाफी, घर-घर नौकरी, 4 हफ़्तों में नशा मुक्त पंजाब, हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, लड़कियों के लिए पी.एच.डी. तक मुफ्त शिक्षा, सभी बच्चों को मुफ्त किताबें, स्मार्टफोन, लैपटॉप, 90 दिनों के भीतर नई इंडस्ट्री पॉलिसी बनाने का वादा, सभी गरीब दलितों को घर देने का वादा, दलितों को फ्री प्लाट या एक लाख रुपए की सहायता का वादा, सभी दलितों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, प्लॉट एलॉटमेंट में दलितों के लिए 30 परसेंट रिजर्वेशन, नशा तस्करों को पकड़ना व नशा खत्म करना, इंडस्ट्री को 5 रुपए यूनिट बिजली, मेडिकल कॉलेज बनाना, आटा दाल स्कीम में घी व चाय पत्ती भी देना आदि सहित कई वादों किए थे, लेकिन 4 साल पूरा होने बाद भी आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गयाI अमरिंदर सिंह अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। नशे से रोज़ाना लोगों की मौतें हो रही हैं। प्रदेश में गैर कानूनी माईनिंग घोटाला, मानरेगा घोटाला, बीज घोटाला, रेविन्यू डिपार्टमेंट घोटाला, एस.सी. स्कॉलरशिप घोटाला, कोविड अनाज घोटाला सहित कई बड़े घोटाले हो चुके हैं और मुख्यमंत्री जवाब देने की बजाय 4 साल से जनता से अपना मुँह छुपाए बैठे हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार का राज नहीं बल्कि माफिया राज है। 

शर्मा ने कैप्टन से सवाल किया है कि आपके कार्यकाल में पंजाब पर 1,82,526 करोड़ से बढ़कर 2,73,730 करोड़ का कर्ज़ा कैसे हो गया? इस बार के बजट में जनता को दिखाए सुनहरी सपनों को पूरा करने के लिए क्या कांग्रेस सरकार द्वारा और कर्ज़ा लेने की योजना तो नहीं है? 

शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में घटिया राजनीति का प्रदर्शन करते हुए सत्ता के बल पर सरकारी तंत्र का जम कर दुरूपयोग कर प्रदेश को माफिया व गैगस्टरों के हाथों का खिलौना बना दिया है। जनता में भय और आंतक का माहौल बना हुआ है और जनता कांग्रेस सरकार से बहुत दु:खी है। लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब अपने वोट से देकर कांग्रेस के मुँह पर तमाचा मारते हुए सत्ता से बेदखल करेंगे।

इस अवसर पर अविनाश राय खन्ना, मदन मोहन मित्तल, मनोरंजन कालिया, तीक्ष्ण सूद, के.डी. भंडारी, प्रो. राजिंदर भंडारी, अरुणेश शाकर, अनिल जोशी, कमल चेतली, परमिंदर शर्मा, सुखमिंदरपाल सिंह गरेवाल, प्रवीन बंसल, राकेश राठौर, राजेश बागा, सुनीता गर्ग, उमेश शाकर, राजेश हनी, अनिल सरीन, दिनेश बब्बू, गुरदेव शर्मा देबी, रविंदर अरोड़ा, राज कुमार अटवाल, राजिंदर बिट्टा, भानु प्रताप, जॉन मसीह,जिलाध्य्श पुष्पिन्दर सिंगल व अन्य  उपस्थित थेI / (30 मार्च, 2021)