भाजपा लौह पुरूष की 150वीं जयंती पर प्रदेश भर में निकालेगी यूनिटी मार्चः प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली

रोहतक में हुई बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार।

भाजपा लौह पुरूष की 150वीं जयंती पर प्रदेश भर में निकालेगी यूनिटी मार्चः प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली

रोहतक, गिरीश सैनी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी राज्य के हर जिले में यूनिटी मार्च निकालेगी। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होने वाले सरदार@150 यूनिटी मार्च के दौरान विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, सफाई अभियान और अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे।

 

रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय मंगल कमल में प्रदेश अध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, तीनों महामंत्री - कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, डा.अर्चना गुप्ता और सुरेंद्र पूनिया तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी व मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक ने सभी जिलाध्यक्षों, प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में इस आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार की।

 

प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि यूनिटी मार्च एक राष्ट्र व्यापी जन अभियान है, जो सरदार पटेल की अमर विरासत को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच सरदार @150 यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के हर जिले के खिलाड़ी, कलाकार सहित पांच-पांच युवा इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे। हर लोकसभा क्षेत्र में भी तीन दिवसीय पदयात्रा होगी, जिसमें प्रमुख जल स्रोतों के पास सफाई अभियान चलेगा। प्रत्येक दिन 8 से 10 किलोमीटर की यात्रा होगी जिसमें स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद यहां से सभी, राष्ट्रीय पदयात्रा जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मभूमि से लेकर केवड़िया, गुजरात तक की 150 किलोमीटर की यात्रा है, से जुड़ेंगे।

 

बड़ौली ने कहा कि इस दौरान नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही, योग व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। लाभार्थी जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, स्वदेशी भारत, आत्मनिर्भर अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्वदेशी मेलों का आयोजन भी होगा।