भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने अपने कार्यालय में नव वर्ष के मौके पर बुढ़ापा पेंशन,विकलांग पेंशन का कैंप लगाया
लुधियाना, 1 जनवरी, 2026: भाजपा प्रदेश के कोषाध्यक्ष व केंद्रीय हल्के के इंचार्ज गुरदेव शर्मा देबी ने नव वर्ष के मौके पर अपने कार्यालय में बुढ़ापा पेंशन,विकलांग पेंशन वालों को सर्टिफिकेट दिए ओर जिनकी पेंशन नहीं लगी थी उनके फार्म भरे गए।इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अश्वनी टंडन,जिला सचिव सरदार सतनाम सिंह सेठी,मंडल/ सर्कल प्रधान दीपक जौहर,सौरव कपूर,राजेश ऋषि,हिमानी शर्मा मौजूद थी।

City Air News 

