भाजपा नेता बुधराम सैनी को मातृ शोक

भाजपा नेता बुधराम सैनी को मातृ शोक

रोहतक, गिरीश सैनी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सैनी एजुकेशन सोसायटी, रोहतक के उप प्रधान बुधराम सैनी की माता श्रीमती छोटो देवी धर्मपत्नी स्व. श्रीचंद सैनी का बुधवार देर सायं निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार वीरवार को सुखपुरा स्थित श्मशान घाट में किया गया।

92 वर्षीय श्रीमती छोटो देवी अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सैनी एजुकेशन सोसायटी के प्रधान अवनीश सैनी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह दहिया व बलजीत सैनी, जिला रेडक्रॉस के पूर्व सचिव राम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण रामा, सैनी एजुकेशन सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं एसवाईएफ के चेयरमैन दीपक सैनी, सैनी कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के उप-प्रधान देवेन्द्र सैनी, महासचिव एडवोकेट प्रदीप सैनी, कांग्रेस नेता संजय परमार सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लेकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उनकी तैइया (शोक बैठक) सुखपुरा स्थित निवास स्थान पर शुक्रवार 7 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी।