भाजपा अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाईः पूर्व सीएम हुड्डा

कहा, भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राव नरेंद्र पर लगा रही आरोप।

भाजपा अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर पाईः पूर्व सीएम हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। आज किसान अपनी फसलों के लिए उचित मूल्य और आम जनता सुरक्षा के लिए तरस रही है।

पूर्व सीएम रविवार को रोहतक में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 24 फसलों पर एमएसपी देने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार आज मुंह छिपाकर घूम रही है, क्योंकि किसानों की धान, बाजरा, कपास, मूंग सहित तमाम फसलें एमएसपी से 300 से 1000 रुपये कम कीमत पर पिट रही हैं।

हुड्डा ने कहा कि हम सरकार से बार-बार पूछ रहे हैं कि हरियाणा में वे कौन-सी 24 फसलें हैं, जिन पर एमएसपी दिया जा रहा है? जो फसलें खेतों से मंडियों तक पहुंच रही हैं, उन्हें एमएसपी नहीं मिल रहा। कोई भी व्यक्ति मंडी जाकर इसकी सच्चाई देख सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने फसल बेचने से लेकर खाद देने और मुआवजा प्राप्त करने तक की प्रक्रियाओं को इतना जटिल कर दिया है कि किसान इनमें ही उलझकर रह जाते हैं। उन्हें न तो फसल का उचित दाम मिलता है, न ही मुआवजा और ना ही खाद। गन्ना किसानों की मांग को उठाते हुए हुड्डा ने दोहराया कि किसानों को कम से कम 500-600 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिलना चाहिए। 

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र पर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए हुड्डा ने कहा कि ये राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट और आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। हरियाणा में संगठित अपराध चरम पर है। यहां 60 से अधिक बदमाशों के गैंग सक्रिय हैं, जो हत्या, लूट, डकैती और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि कानून की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने आईपीएस पूरण कुमार और एएसआई संदीप लाठर की मौत के मामले में हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि किसी को भी इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए कि देश के संविधान का निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर ने किया था। मुझे गर्व है कि मेरे पिता चौ. रणबीर सिंह हुड्डा उस संविधान सभा के सदस्य थे, जिसके अध्यक्ष डॉ. अंबेडकर थे।