अग्रसेन जयंती समारोह के पहले दिन बाइक रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं भंडारा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के पहले दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा बाइक रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
बाईक रैली को समाज सेवी राजेश जैन व संस्था के प्रधान सुशील गुप्ता, लोकेश जैन सहित अन्य सदस्यों ने धर्म की झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बाईक रैली झज्जर रोड से शुरू होकर अप्रोच रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर, गुरुद्वारा टिकाणा साहिब होते हुए श्री राम धर्मशाला में संपन्न हुई। इसके बाद अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की महाआरती की गई।
वहीं, वैश्य गर्ल्स कॉलेज के बाहर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर एवं भंडारे में बतौर मुख्य अतिथि पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल, पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल, समाज सेवी राजेश जैन, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, समाज सेवी सुरेश बंसल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य सदस्यों ने भंडारा वितरित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र जांच, शुगर व बीपी जांच उपरांत जरूरतमंदों को निशुल्क दवा व चश्मे वितरित किए गए।
इसा कड़ी में सोमवार को एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सायं काल महाराजा अग्रसेन मंदिर, मंडी गेट पर महाआरती होगी। इसके बाद शोभा यात्रा को धर्म की झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा।