बिजली समस्याओं के निवारण के लिए गांव टिटौली में लगा बिजली दरबार

बिजली समस्याओं के निवारण के लिए गांव टिटौली में लगा बिजली दरबार

रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अर्ध शहरी उपमंडल द्वारा गांव टिटौली में बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए बिजली दरबार लगाया गया।

इस दौरान बिजली विभाग की अंत्योदय योजना, म्हारा गांव जगमग के तहत बकाया बिलों की माफी योजना, प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली सोलर योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। गांव के सरपंच रोहताश ने गांव वासियों को दरबार में आकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

उपमंडल अधिकारी राम प्रसाद ने गांव वासियों से बिजली कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बकाया बिलों का भुगतान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि गांवों में बिजली उपकरणों और लाइनों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आगामी गर्मी के सीजन में लोगों को बिजली कटों से परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में गांव लाखनमाजरा, सुनारिया, बालंद, समर गोपालपुर, निदाना, घड़ौती आदि में पुरानी तारों को बदलने का काम पूरा हो चुका है और अब गांव टिटौली, करोठा, खरैंटी में ये काम शुरू किया गया है।