गांव बनियानी में शिव मंदिर की 28 एकड़ भूमि की कृषि ठेके के लिए बोली 28 अप्रैल कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

गांव बनियानी में शिव मंदिर की 28 एकड़ भूमि की कृषि ठेके के लिए बोली 28 अप्रैल कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि जिला के गांव बनियानी में स्थित शिव मंदिर की लगभग 28 एकड़ भूमि एक वर्ष की अवधि के लिए कृषि के लिए ठेके पर दी जाएगी, जिसके लिए 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे गांव में स्थित शिव मंदिर में बोली की जाएगी।

बोलीदाता को बोली देने से पहले 50 हजार रुपए की धरोहर राशि जिला परिषद कार्यालय के लेखा अधिकारी के पास नकद जमा करवानी होगी तथा सफल बोलीदाता को बोली की कुल शेष राशि मौके पर जमा करानी होगी। बोली की सभी शर्तें मौके पर ही सुनाई जाएगी।