रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला के लिए भूमि पूजन 

रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला के लिए भूमि पूजन 

रोहतक, गिरीश सैनी। हर साल की भांति इस साल भी श्री रामलीला उत्सव कमेटी, रोहतक द्वारा 22 सितंबर 3 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला का आयोजन स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी परमानंद, महामंडलेश्वर बाबा कर्ण पुरी व महामंडलेश्वर बाबा विश्वेश्वरानंद के सानिध्य में रविवार 31 अगस्त को पुरानी आईटीआई मैदान में प्रातः 11.00 बजे भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं समाजसेवी राजेश जैन करेंगे।