भारत रत्न सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार थेः विधायक कृष्णा गहलावत

रन फॉर यूनिटी में प्रतिभागियों ने दिया एकता व अखंडता मजबूत करने का संदेश।

भारत रत्न सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार थेः विधायक कृष्णा गहलावत

रोहतक, गिरीश सैनी। राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता को साकार रूप देने के लिए 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाया। सरदार पटेल ने अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता, दृढ़ इच्छा शक्ति और कुशल कूटनीति से सभी रियासतों को भारतीय संघ का हिस्सा बनाया।


विधायक कृष्णा गहलावत शुक्रवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय सुभाष चौक पर आयोजित जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व उपस्थित जन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। एकता दौड़ में हजारों प्रतिभागियों ने शहरवासियों को देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संदेश दिया। विधायक कृष्णा गहलावत ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, समाजसेवी राजेश जैन, राजकुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य के साथ रन फॉर यूनिटी में भाग लिया।


कृष्णा गहलावत ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक जन नेता भी थे। उन्हें लौह पुरुष तथा स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने जीवन भर जातिवाद, ऊंच-नीच और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और समाज में समानता एवं एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

कृष्णा गहलावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश तेजी से डिजिटल, पारदर्शी एवं आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। सरकार द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाया गया है तथा ई-पंचायत प्रणाली से हर गांव को ऑनलाइन सेवा से जोड़ा गया है। युवाओं के लिए रोजगार, स्टार्टअप व कौशल विकास की नई योजनाएं शुरू की गई है। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश के लिए स्वर्णिम अध्याय लिख रहा है तथा हमारे खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे है।

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राष्ट्र को एकजुट करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस समाज में एकता के बंधन को और मजबूत बनाने का आह्वान करता है। समाजसेवी राजेश जैन ने कार्यक्रम में महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चलाई जा रही निशुल्क मैमोग्राफी बस के बारे में जानकारी दी। डॉ. निताशा दलाल ने कहा कि जागरूकता से ही महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाया जा सकता है। मुख्यातिथि कृष्णा गहलावत व अन्य अतिथियों ने ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही निशुल्क मैमोग्राफी बस का अवलोकन भी किया।

 

इस दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित अन्य मौजूद रहे। जिला स्तरीय समारोह के अलावा सांपला, महम व कलानौर में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए गए।