महंत रामसुखदास के जन्मदिन पर भंडारा आयोजित

महंत रामसुखदास के जन्मदिन पर भंडारा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। सामाजिक संस्था सती भाई सांई दास सेवा दल द्वारा टिकाना सती भाई सांई दास, कलानौर के गद्दीनशीन महंत रामसुखदास के जन्मदिन के मौके पर पीजीआईएमएस, रोहतक में भंडारे का आयोजन किया गया।

महंत रामसुखदास के सानिध्य में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने भंडारा स्थल के शेड का उद्घाटन किया तथा स्वयं भंडारा प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान गुरु रघुनाथ दास, गुरु शिवराम दास, सीताराम सचदेवा, नरेश आनंद, दीपक नागपाल,राजीव जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने केक कटवाकर महंत रामसुखदास का जन्मदिन मनाया।