भजन पार्टियां कर रही लोक शैली में सरकारी योजनाओं का प्रचारः डीआईपीआरओ संजीव कुमार
गीत-रागनियों के जरिए आमजन को दे रहे स्वच्छता व जल-संरक्षण का संदेश।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा शुरू किए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक व भजन पार्टियां शेड्यूल अनुसार जिला के सभी खंडों में पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार व्यापक ढंग से कर रही हैं।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के दिशा निर्देशों अनुसार जिला के सभी खंडों को इस विशेष प्रचार अभियान में कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रचार कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें स्वच्छता बनाए रखने व जल संरक्षण का संदेश देना है। इस दौरान विभागीय व सूचीबद्ध पार्टियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों में गीत व रागनियों के माध्यम से जनता को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में धारण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
डीआईपीआरओ संजीव कुमार ने बताया कि सरकार की आयुष्मान भारत चिरायु योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली योजना के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पोषण अभियान, नशा मुक्ति अभियान के बारे में भी लोक शैली में जागरूक किया जा रहा है।
आम जन कार्यक्रमों में भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी गई जानकारी को सराह रहा है। विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आम जन ने कहा कि वे अब अधिक जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेंगे। भजन मंडलियों ने रविवार को गांव भगवतीपुर, चिड़ी, सांपला, गढ़ी-सांपला, गरनावठी, ककराना, रूडक़ी, मुंगाण, माडौधी रागडान, माडौधी जाटान, सुंडाना, नगर के वार्ड नंबर 3, 4 व 8 तथा महम के वार्ड नंबर 4 व 5 में जाकर सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी अपने गीतों व रागनियों के माध्यम से दी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ये सांस्कृतिक व भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रह सके।