सुपवा में होगी "हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ नृत्य कलाकार" प्रतियोगिता

रोहतक, गिरीश सैनी। डीएलसी सुपवा की पूर्व डिप्लोमा छात्रा कोहिनूर कपूर अपने उद्यम - कोहिनूर क्रिएटिव वर्ल्ड के तत्वावधान में डीएलसी सुपवा के सहयोग से आगामी 12 नवंबर, 2025 को एक राज्य-स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता - "हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ नृत्य कलाकार" - का आयोजन करेगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य 8 से 25 वर्ष की आयु के युवा नर्तकों को एक साथ लाना है, जो हरियाणा की समृद्ध लोक परंपराओं जैसे लूर, घूमर और सांग के साथ हिप-हॉप, कंटेंपरेरी, बी-बॉयिंग और बॉलीवुड जैसे समकालीन नृत्य रूपों का मिश्रण पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए 8 व 9 नवंबर को विवि परिसर में ऑडिशन होंगे।
कोहिनूर ने कुलपति डॉ. अमित आर्य और कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक से मुलाकात कर इस आयोजन के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि हमारे छात्रों को रचनात्मक नेतृत्व और परिवर्तनकारी के रूप में दुनिया में कदम रखते देखना उत्साहजनक है। ये पहल न केवल हरियाणा की कलात्मक विरासत को बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं को अपने जुनून को उद्देश्यपूर्ण उद्यमों में बदलने के लिए भी प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि कि सच्ची शिक्षा तब पराकाष्ठा पर पहुंचती है, जब रचनात्मकता सामाजिक प्रभाव से मिलती है। वहीं, कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि हमारे छात्र रचनात्मक विषयों के दायरे को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।