ओलंपियाड में छाए बीसीसी के विद्यार्थी

स्कूल परीक्षाओं के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मददगार है ओलंपियाड।

ओलंपियाड में छाए बीसीसी के विद्यार्थी

रोहतक, गिरीश सैनी। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षाओं -आईएमओ, एनएसओ, सिल्वर जोन, इंडियन टैलेंट ओलंपियाड आदि में स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित बजाज कोचिंग सेंटर (बीसीसी) के विद्यार्थियों ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। बीसीसी के केशव अरोड़ा, नंदन गोयल, रियोना शाह, इशिका धींगड़ा, सलोनी नागपाल, रेयांश गांधी, आरोही खुराना, माहिका कोचर, वेरोनिका, साई खुराना, लविश मुंजाल, कनिका गुप्ता, अविरल अरोड़ा, अनहद बजाज, रिआन जैन आदि विद्यार्थियों ने गणित, विज्ञान और इंग्लिश ओलंपियाड में शानदार अंक एवं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

संस्थान के निदेशक मंडल हितेश बजाज एवं कमल बजाज ने ये जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपियाड परीक्षाएं विद्यार्थियों की लॉजिकल थिंकिंग, कॉन्सेप्ट क्लियरिटी, एनालिटिकल एप्रोच और टाइम मैनेजमेंट को परखने का सशक्त माध्यम हैं। बीसीसी में इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए ओलंपियाड की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को कॉन्सेप्ट-बेस्ड टीचिंग, ग्रेड-वाइज सिलेबस, एडवांस प्रैक्टिस शीट्स, शॉर्ट ट्रिक्स, माइंड डेवलपमेंट एक्सरसाइज एवं रेगुलर टेस्ट्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही, कमजोर विषयों पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।

निदेशक हितेश बजाज एवं कमल बजाज ने बताया कि ओलंपियाड की तैयारी विद्यार्थियों को न केवल स्कूल परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सहायक है, बल्कि भविष्य में होने वाली जेईई, नीट, आईपीएमएटी, सीयूईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मानसिक रूप से तैयार करने में मददगार है। ओलंपियाड में चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं बीसीसी के शिक्षकों को दिया।