बीसीए के विद्यार्थियों ने किया वीटा प्लांट का औद्योगिक भ्रमण

बीसीए के विद्यार्थियों ने किया वीटा प्लांट का औद्योगिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के दल ने स्थानीय वीटा मिल्क प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने आयोजन की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों को बहुमुखी विकास के लिए अहम बताया।

बीसीए विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा चावला ने बताया कि इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग में उपयोग होने वाली तकनीकों, उत्पादन प्रक्रिया तथा कंप्यूटर सिस्टम से परिचित कराना था। वीटा प्लांट के आईटी विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, सॉफ्टवेर सिस्टम, डेटा मैनेजमेंट और सुरक्षित व प्रभावी उत्पादन में ऑटोमेशन के उपयोग से अवगत कराया। इस दौरान डॉ. रीना कत्याल, कीर्ति धींगड़ा, मधु विज, प्रीति यादव, अंकिता व डॉ. सुमित मौजूद रहे।