सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का बैच शुरू

सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का बैच शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा मंगलवार को सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का प्रथम बैच प्रारंभ किया गया।

एनसीसी हेड क्वार्टर, रोहतक के कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने निजी अनुभवों से विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ देश सेवा एवं समाज सेवा में अपना अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में व्यक्तित्व विकास की महत्ता से अवगत कराते हुए व्यक्तित्व विकास के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों के कम्यूनिकेश स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, मोरल वैल्यूज, टाइम मैनेजमेंट, मैनरिज्म एंड एटिकेट्स तथा साक्षात्कार कौशल पर विशेष फोकस रहेगा। तदुपरांत डिफेंस सर्विसेज में जाने वाले विद्यार्थियों को एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम की कोचिंग दी जाएगी।