एमडीयू कर्मियों के लिए बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम 19-20 फरवरी को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति 19-20 फरवरी को एमडीयू एम्प्लाइज के लिए बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगी।
यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि 19 फरवरी को गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए तथा 20 फरवरी को शिक्षकों के लिए बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वराज सदन में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
15/02/2024
Girish Saini 


