बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने किया सीएम नायब सैनी का आभार व्यक्त
1145 नव-नामांकित अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित।
 
                        चंडीगढ़, गिरीश सैनी। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन डॉ विजेंद्र सिंह अहलावात ने अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम, 2001 के अंतर्गत गठित ट्रस्टी समिति में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए बजटीय आवंटन का प्रावधान करने के लिए बार काउंसिल की मांग स्वीकार करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।
बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को लॉ भवन में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा द्वारा उन्हें सम्मानित करने तथा 1145 नव-नामांकित अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने एक ही दिन में 1145 नए अधिवक्ताओं के लिए ऐसा मेगा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ में अब अधिवक्ताओं की संख्या बढ़कर 152044 हो गई है।
डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि इन अधिवक्ताओं में हरियाणा में 71597, पंजाब में 53588 तथा यू.टी. चंडीगढ़ में 26859 अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा तथा यू.टी. चंडीगढ़ में जिला, उप-मंडल तथा तहसील स्तर पर के अतिरिक्त विभिन्न ट्रिब्यूनल तथा राज्य उपभोक्ता बार एसोसिएशन सहित 150 बार एसोसिएशन हैं। पंजाब, हरियाणा तथा यू.टी. चंडीगढ़ में स्थित सभी बार एसोसिएशन्स जिनमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन भी शामिल हैं, के चुनाव 28 फरवरी 2025 को होंगे, जिसके लिए बार काउंसिल द्वारा ‘एक बार एक वोट’ के सिद्धांत का पालन करते हुए बनाए गए बार एसोसिएशन (संविधान एवं पंजीकरण) नियम, 2015 के अनुसार चुनाव कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
