बैंकर्स अटल पेंशन योजना बारे नियमित जारी रखें जन जागरूकता अभियानः उपायुक्त सचिन गुप्ता
पीएनबी द्वारा जन जागरण कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बैंकर्स का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में अटल पेंशन योजना बारे जनजागरण अभियान नियमित रूप से जारी रखें ताकि सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभ उठा सके।
उपायुक्त सचिन गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा आयोजित अटल पेंशन योजना जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने के पीछे सरकार की यही सोच है कि हर पात्र व्यस्क व्यक्ति को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाए ताकि वृद्धावस्था में उनका जीवन सुरक्षित हो सके।
वित्तीय समायोजन के कार्यक्रम में सीजीएम प्रवेश कुमार, ललित तनेजा व पीएनबी चंडीगढ़ प्रबंधक अंचल विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान नगराधीश अंकित कुमार, मुख्य प्रबंधक अपर्णा सिंह, रोहतक मंडल प्रबंधक आरजू प्रवीन, पीएनबी उपमंडल प्रमुख अरविंद कुमार, आरबीआई के प्रतिनिधि कवल कृष्ण, नाबार्ड डीडीएम मोहित यादव, पीएफआरडीए से निशांत व शुभम के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रेजेंटेशन द्वारा योजना के महत्व व विशेषताओं की जानकारी दी गई। अटल पेंशन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।