बीएमयू के बीएएमएस विद्यार्थियों ने किया जिला न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि के बीएएमएस के 20 विद्यार्थियों के दल ने डॉ. अष्टलक्ष्मी और डॉ. निशा के मार्गदर्शन में रोहतक जिला न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और कानून की बारीकियों को समझाना था।
डीएलएसए अधिवक्ता राजबीर कश्यप ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें न्यायालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने जिला न्यायालय में मौजूद 11 निचली अदालतों और 9 सत्र अदालतों के बारे में बताया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन की अध्यक्षता में एक हत्या मामले की सुनवाई देखी। पॉक्सो अधिनियम के तहत चल रहे एक अन्य मामले की सुनवाई भी विद्यार्थियों ने देखी। सुनवाई उपरांत उन्हें कानूनी प्रावधानों और बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक की सचिव एवं सीजेएम डॉ तरन्नुम खान से भी मुलाकात की। डॉ तरन्नुम खान ने विद्यार्थियों को न्याय व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया। छात्रा रिया, कृतिका व अंजली ने अदालती प्रक्रिया को देखने के अनुभव साझा किए।