राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग ने जागरूकता रैली निकाली तथा वोट बनने व वोट का अधिकार इस्तेमाल करने की प्रेरणा देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सेवा सिंह दहिया तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र शर्मा ने किया। छात्रा नेहा ने मतदाता शपथ पढ़ी। प्रो. सेवा सिंह दहिया ने कहा कि जागरूकता अभियान केवल एमडीयू कैंपस तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि शहर-कस्बा-गांवों तक जाना चाहिए। प्रो. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे लोकतंत्र मजबूत होता है।

राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ममता नरवाल ने कार्यक्रम का संयोजन-समन्वयन किया। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. ज्योति, डॉ. निशा, संस्कृत विभाग से डॉ. रवि प्रभात समेत शोधार्थी-विद्यार्थी शामिल हुए। 

वहीं, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागीय विद्यार्थियों तथा फाउंडेशन इलेक्टिव विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार तथा प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डॉ. नवीन कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की। शपथ कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया।