राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजवि में जागरूकता रैली आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजवि में जागरूकता रैली आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय एकता है देश की तरक्की का आधार, इस के बिना है सब कुछ बेकार। इन पंक्तियों के साथ गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजवि परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसे कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए उनके योगदान के बारे में भी बताया। कुलपति ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अंजु गुप्ता ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ विनीता, डॉ कल्पना, डॉ सुनीता, डॉ विकास जांगड़ा, डॉ विक्रमजीत, डॉ ललित शर्मा, डॉ नरेंद्र, दलबीर आदि मौजूद रहे।