विश्व रक्तदाता दिवस के पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व रक्तदाता दिवस के पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गैर शिक्षक कर्मियों, विशेष रूप से सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) प्रशिक्षण तथा रक्तदान महत्व जागरूकता प्रदान किया गया।
एमडीयू यूथ रेड क्रॉस, कार्यक्रम समन्वयक प्रो अंजु धीमान ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने रक्त का आपातकालीन जरूरत के लिए मोबाइल एप्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को विशेष रूप से प्राथमिक उपचार की मूलभूत जानकारी होनी चाहिए।
यूथ रेड क्रॉस परामर्शदाता एमसी धीमान ने रक्तदान शपथ का समन्वयन किया। उन्होंने फर्स्ट एड प्रशिक्षण का डेमोंस्ट्रेशन दिया। सुरक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने आभार जताया। वाईआरसी काउंसलर-डॉ. आशा शर्मा, डॉ. धीरज खुराना तथा डॉ. कपिल मल्होत्रा ने आयोजन सहयोग दिया।