मौखिक स्वच्छता और पीसी-पीएनडीटी अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (सीएमबीटी) में सिविल अस्पताल, रोहतक के सहयोग से मौखिक स्वच्छता और पीसी-पीएनडीटी अधिनियम पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सिविल अस्पताल से आए दंत शल्य चिकित्सक डॉ. विकास सैनी, डॉ. निधि चौधरी, डॉ. सुधीर कुमार और डॉ. विशाल मोंगिया ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। डॉ. विकास सैनी ने पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून लिंग भेद को रोकने और नैतिक चिकित्सकीय प्रथाओं को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने - न भ्रूण हत्या करेंगे, न भ्रूण हत्या करने देंगे की शपथ ली।
डॉ. निधि चौधरी और डॉ. सुधीर कुमार ने मौखिक स्वच्छता और मौखिक कैंसर पर जानकारी दी औऱ दंत रोगों की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और रोगों की शीघ्र पहचान की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. विशाल मोंगिया ने विद्यार्थियों को समाज सेवा, जरूरतमंदों की मदद करने और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।
सीएमबीटी निदेशक डॉ. हरि मोहन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. अमिता सुनेजा डंग, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. रश्मि मौजूद रहे।