बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत गांव मकड़ौली कला में किया जागरूक

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत गांव मकड़ौली कला में किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिला के गांव किलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी डी शर्मा की अध्यक्षता में किलोई सीएचसी के अंतर्गत गांव मकड़ौली कला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनता को जागरूक किया गया।

ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर अंजू बाला ने आम जनता से लिंगानुपात बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि यदि गिरते हुए लिंगानुपात को नहीं रोका तो भविष्य में हम एक संतुलित समाज की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने पीएनडीटी के बारे में बताया कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना अपराध है। यदि कोई लिंग जांच करवाने वाले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देता है तो सूचना सही मिलने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है और उसका नाम गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने बताया कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। इस दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मीनू शर्मा, एएनएम संतोष कुमारी, पूजा रानी, इंदिरा, एमपीएचडब्ल्यू रविंदर, आशा वर्कर नरेश कुमारी, राजबाला आदि मौजूद रहे।