पर्यावरण विज्ञान विभाग में एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूक

पर्यावरण विज्ञान विभाग में एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एंटी-रैगिंग सप्ताह सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा परिसर में सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देना था।

 

विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी नांदल ने रैगिंग के खिलाफ विवि की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि रैगिंग न केवल एक आपराधिक कृत्य है, बल्कि यह छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्मसम्मान पर भी गंभीर असर डालती है। छात्रों को जागरूकता वीडियो दिखाया गया तथा इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से उन्हें रैगिंग के खिलाफ कानूनी अधिकारों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

अंत में सभी छात्रों ने एंटी-रैगिंग की शपथ ली। उन्होंने निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रैगिंग उन्मूलन के लिए अपने विचार साझा किए। इस दौरान प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. रचना भटेरिया, डॉ. बबीता खोसला, डॉ. गीता तथा गैर-शिक्षण कर्मी मौजूद रहे।